Volodymyr-Zelensky

लास वेगास में आयोजित हुए म्यूजिक के सबसे बड़े अवार्ड शो Grammy के मंच से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रविवार को अपने स्पीच से सबको सरप्राइज कर दिया। राष्ट्रपति जेलेंस्की को 94वें अकैडमी अवॉर्ड शो में बोलने का मौका मांगा था। जिसके बाद उन्हें मंच से लोगों तक अपनी बात पहुँचाने का मौका मिला। जेलेंस्की ने अपने स्पीच से को शॉक किया और उनसे यूक्रेन के लिए सपोर्ट मांगा।

जेलेंस्की ने अपने स्पीच से लोगों को इमोशनल मैसेज देते हुए कहा कि, “कैसे भी आवाज उठाएं लेकिन शांत न बैठें।” जेलेंस्की के स्पीच के बाद John Legend का एक परफॉर्मेंस हुआ। जिसमें यूक्रेन के परफॉर्मर्स ने भाग लिया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की स्पीच प्री-रिकॉर्डेड थी। जिसमें उन्होंने कहा कि, “युद्ध, संगीत का अपोजिट और क्या हो सकता है। हमारे बच्चे गिरते रॉकेट की ड्राइंग बना रहे हैं न कि टूटते तारों की। 400 बच्चे घायल हैं और 153 बच्चे मारे जा चुके हैं। और अब हम उन्हें कभी ड्राइंग बनाते नहीं देख पाएंगे। हमारे पेरेंट्स सुबह बम शेल्टर में जागकर खुश हैं क्योंकि जिंदा हैं। हमारे प्रियजन नहीं जानते कि कभी दोबारा मिल पाएंगे या नहीं। युद्ध हमें नहीं चुनने देता कि कौन बचेगा या कौन हमेशा के लिए खामोश हो जाएगा। इस युद्ध का सच मीडिया, सोशल मीडिया और टीवी जैसे भी हो सब तक पहुंचाएं। जैसे हो सके हमें सपोर्ट करें, बस चुप न रहें।”

राष्ट्रपति जेलेंस्की अपने म्यूजिशियंस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमारे संगीतकार टक्सीडो की जगह कवच पहने हैं। वे अस्पतालों में घायलों के लिए गा रहे हैं और उनके लिए भी जो सुन नहीं सकते। लेकिन कैसे भी करके संगीत सफल होगा। हम रूस के खिलाफ लड़ रहे हैं जो अपने बमों से भयानक सन्नाटा ले आया है, मौत जैसा सन्नाटा। इस सन्नाटे को अपने संगीत से भर दीजिए। आज ही भर दीजिए और सबको हमारी कहानी बता दीजिए।” ऐसी बातें सुनने के बाद ग्रैमी अवार्ड्स में मौजूद सभी लोग चौंक गए।

Join Telegram

Whatsapp