dubai hindu temple

दुबई (Dubai) अपने आसमान छूने वाली इमारतें, गहरे नीले समुद्र, रेगिस्तान, चकाचौंध कर देने वाली रोशनी, लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इसी दुबई ने हिन्दुओं को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। दुबई में एक नए भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है। दुबई में बना ये मंदिर, एक इस्लामिक राष्ट्र में हिन्दू मंदिर की भव्यता को दिखाता है जो वहां रहने वाले हिंदू समुदाय की धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करता दिख रहा है।

दुबई के जेबेल अली (Jebel Ali) में एक नए हिंदू मंदिर (Hindu Temple) का उद्घाटन हो गया है। यूएई के टॉलरेंस मिनिस्टर हिज हाइनेस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान (Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan) ने इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है। ये मंदिर सिंधी गुरु दरबार मंदिर (Sindhi Guru Darbar Temple) का विस्तार है, जो संयुक्त अरब अमीरात के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का अंदरूनी हिस्सा सफेद संगमरमर से बना है जिसमें भारतीय और अरबी आर्किटेक्चर के मिश्रण के साथ नक्काशी की गयी है। इस नक्काशी में अलंकृत स्तंभ, अग्रभाग पर अरबी और हिंदू ज्यामितीय डिजाइन और छत पर घंटियां हैं।

ये मंदिर दुबई के जेबेल अली में पूजा गांव के रूप में प्रसिद्ध जगह पर स्थित है। बता दें की पूजा गांव में 9 धार्मिक स्थल हैं, जिसमें सात चर्च, एक गुरुद्वारा और अब एक मंदिर भी शामिल है। इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तियां स्थापित है, जहाँ हिंदू देवता शिव, 15 अन्य देवताओं के साथ केंद्रीय मंच पर मुख्य देवता होंगे। इन अन्य देवताओं में गणेश, कृष्ण, महालक्ष्मी, और दक्षिण भारतीय देवताओं गुरुवयूरप्पन और अय्यप्पन भी शामिल हैं जिनको प्रार्थना कक्ष के अंदर रखा गया है। इन देवताओं को मुख्य हॉल में केंद्रीय गुंबद पर गुलाबी कमल के साथ रखा गया है। इस मंदिर में तुलसी के पौधे के लिए एक अनूठा क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है, जहाँ मुंडन और अन्य धार्मिक कार्य हो सकते हैं।

इस मंदिर में एक अच्छी तरह से सुसज्जित किचन और एक ड्राई और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी है। कम्युनिटी हॉल और नॉलेज रूम के अंदर कई एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। अन्य चीजों के अलावा यहाँ के खाली स्थानों को बच्चों के लिए इंटर-फेथ डायलॉग्स और एजुकेशनल एक्टिविटीज के लिए जनता द्वारा यूज किया जा सकता है।

दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहेगा। इस मंदिर में रोजाना लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर में एंट्री के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है। इसके लिए क्यूआर-कोड-आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग सिस्टम सेवा शुरू की गयी है। इसके अलावा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग कराई जा सकती है। जिन लोगों ने मंदिर की ऑफिसियल वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक किया है, उन्हें बिना किसी रोक के एंट्री दी जाएगी।

वैसे तो ये मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है, लेकिन इस साल के अंत तक इसमें कई और चीज़ें ऐड होंगी। इस साल के अंत तक यहां एक विशाल कम्युनिटी हॉल बनेगा, जहां हिंदू समारोह जैसे शादी, नामकरण और जनेऊ संस्कार भी हो सकेंगे। इस मंदिर का उद्घाटन सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि पूरे संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए एक सपना सच होने जैसा है।

Join Telegram

Join Whatsapp