रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर आदमी में से एक थे, लेकिन अब उनकी जगह एक चीनी-कनाडाई उद्यमी ने ले ली है। दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक्सचेंज कंपनी के मालिक चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के अनुसार उनका नेटवर्थ 96 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। वहीं, मुकेश अंबानी का नेटवर्थ करीब 92.9 बिलियन डॉलर है।
CZ के नाम से मशहूर Changpeng Zhao, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस (Binance) के फाउंडर और CEO हैं। झाओ ने 2017 में बिनेंस को लॉन्च किया, और धीरे-धीरे इसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक बना दिया। वो इससे पहले भी क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। वो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKCoin में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर भी काम कर चुके हैं।
Changpeng Zhao का जन्म चीन में हुआ लेकिन लगभग 12 साल की उम्र में वो फैमली के साथ कनाडा शिफ्ट हो गए। उनके मां-पिता दोनों ही चीन में शिक्षक थे। अपनी फैमली को सपोर्ट करने के लिए झाओ ने McDonald में भी काम किया था। झाओ ने मॉन्ट्रियल, क्यूबेक में मैकगिल विश्वविद्यालय (McGill University) में भाग लिया, जहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की।