रूस और यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ रहा है जिससे जंग की आशंका है। ऐसे में भारत ने कीव में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने भारतीयों, खासकर विद्यार्थियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि देश के नागरिक वहां स्थित दूतावास को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देते रहें।
Embassy of India in Kyiv asks Indians, particularly students whose stay is not essential, to leave Ukraine temporarily in view of uncertainties of the current situation pic.twitter.com/U15EoGu89g
— ANI (@ANI) February 15, 2022
कीव में भारतीय दूतावास ने जारी की गई एडवाइजरी में कहा, “यूक्रेन में वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए, यूक्रेन में भारतीय नागरिक, विशेष रूप से ऐसे छात्र जिनका प्रवास आवश्यक नहीं है, अस्थायी रूप से छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी जाती है। भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे दूतावास को यूक्रेन में अपनी उपस्थिति की स्थिति के बारे में सूचित करते रहें ताकि दूतावास जहां आवश्यक हो वहां पहुंच सके। यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए दूतावास सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखता है।”
इसके अलावा भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की बेवजह यात्रा ना करने की अपील भी की गई है। बता दें की दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई देश कीव से अपने-अपने नागरिकों को स्वदेश लौटने की सलाह दे चुके हैं। रूस और नाटो ने एक-दूसरे पर रूसी-यूक्रेन सीमा पर भारी सैन्य जमावड़े का आरोप लगाया है। उधर, अमेरिका और यूक्रेन ने रूस पर आक्रमण की तैयारी करने का आरोप लगाया है।