pakistani student

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। इस हमले के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार लगातार ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय छात्रों की ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के छात्रों की भी मदद की जा रही है। भारत सरकार ने बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान सहित कई और देशों के नागरिकों को युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। इसी दौरान एक पाकिस्तानी छात्रा ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है।

ANI के द्वारा जारी किये गए वीडियो में पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक (Asma Shafique) ने कीव में भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की “वो बहुत मुश्किल हालात में थीं लेकिन भारतीय दूतावास ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। भारतीय एंबेसी की वजह से मैं सुरक्षित वापस घर जा रही हूँ।”

भारतीय अधिकारियों द्वारा आसमा को बचाया गया है, अभी वो पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते पर है। वह जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल जाएगी। यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी नागरिक को भारत ने बचाया है। इससे पहले भारत ने एक बांग्लादेशी नागरिक को निकाला था। रोशन झा (Roshan Jha), भारतीय अधिकारियों द्वारा यूक्रेन से निकाले गए पहले नेपाली नागरिक रहे।

Join Telegram

Join Whatsapp