cannes film festival

ऐसे समय में जब भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ शुरू करके अपनी आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है। वहीं, भारत और फ्रांस भी अपने 75 साल के जुड़ाव का जश्न मना रहे हैं। आने वाले मार्चे डू फिल्म (Marche’ Du Film) में भारत ऑफिसियल “कंट्री ऑफ़ ऑनर” (Country of Honour) होगा, जो फ्रांस में कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के साथ आयोजित किया जाता है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कान्स फिल्म मार्केट में ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का ट्रेडिशन शुरू किया गया है। आने वाले समय में यह परंपरा अलग-अलग देशों के साथ जारी रहेगी। इस बार कान्स फेस्टिवल में भारत की ब्रांडिंग का पूरा फोकस ‘इंडिया: कंटेट हब ऑफ द वर्ल्ड’ पर रहेगा।”

कंट्री ऑफ ऑनर स्टेटस ने भारत, इसके सिनेमा, इसकी संस्कृति और विरासत पर स्पॉटलाइट के साथ मैजेस्टिक बीच पर आयोजित की जा रही मार्चे डू फिल्म्स की ओपनिंग नाइट में फोकस कंट्री के रूप में भारत की उपस्थिति सुनिश्चित की। यहां तक कि उस दिन के परोसे जाने वाले व्यंजन भी हिंदुस्तानी होंगे। इतना ही नहीं, इस मौके पर भारत के कॉयर बैंड, लोक संगीत व आतिशबाजी की खास पेशकश रहेगी। एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म “रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट” (Rocketry: The Nambi Effect) को इस फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है, जो की 19 मई को दिखाई जाएगी।

Join Telegram

Whatsapp