covid

कोरोना वायरस के नए Omicron वैरिएंट को देखते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। संशोधित दिशा-निर्देशों में ‘जोखिम वाले’ देशों से भारत आने वाले यात्रियों (टीकाकरण की स्थिति के बावजूद) के आगमन पर हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से COVID-19 टेस्ट से गुजरना आवश्यक है। इस दिशा-निर्देश ने यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना भी अनिवार्य कर दिया।

इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को अलग किया जाएगा और क्लीनिकल ​​मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जाएगा इसके अलावा उनके नमूने भी पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए, लिए जायेंगे। नेगेटिव पाए जाने वाले यात्री हवाई अड्डे से प्रस्थान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 7 दिनों के लिए घर से अलग रहना होगा, इसके बाद भारत में आगमन के 8 वें दिन दोबारा टेस्ट किया जाएगा, इसके बाद 7 दिनों तक सेल्फ-मॉनिटरिंग होगी।

B.1.1.1.529 वैरिएंट (Omicron) को पहली बार 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से WHO को रिपोर्ट किया गया था। WHO के तकनीकी सलाहकार समूह SARS-CoV-2 वायरस इवोल्यूशन (TAG-VE) ने 26 नवंबर 2021 को इस वैरिएंट में नोट की गई बड़ी संख्या में म्युटेशन को देखते हुए और चिंता का विषय (VoC) मानते हुए इसे वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है।