कभी ब्रिटेन के अधीन रहा भारत आज उससे आगे निकल चूका है। भारत, ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Fifth Largest Economy) बन गया है। ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2021 के अंतिम तीन महीनों में ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई, जिसने ब्रिटेन को 2019 में ऐसा करने के बाद दूसरी बार छठे स्थान पर धकेल दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, मार्च की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार ‘नॉमिनल’ कैश के संदर्भ में 854.7 बिलियन डॉलर था जबकि ब्रिटेन 816 बिलियन डॉलर था। 2017 में फ्रांस को पछाड़कर भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था। अब एक बार फिर वह पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। फिलहाल भारत से आगे अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी है।
यह रिपोर्ट सरकार द्वारा पहली तिमाही के GDP के आंकड़े पेश करने के दो दिन बाद आई है, जिसके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था साल-दर-साल 13.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। हालांकि यह संख्या RBI के अनुमान से थोड़ी कम थी, फिर भी विकासशील देशों में विकास दर सबसे अधिक थी। वहीं, इस वर्ष भारत की विकास दर करीब 7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ सकती है।