dubai expo

एक्सपो 2020 (EXPO 2020) दुबई में इंडिया पवेलियन आज यानी की 11 मार्च 2022 से ‘स्टील वीक’ (Steel Week) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (Ram Chandra Prasad Singh) दुबई एक्सपो में ‘स्टील वीक’ का उद्घाटन करेंगे। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 17 मार्च 2022 को होगा।

यह आयोजन भारत में स्टील क्षेत्र की विशेषज्ञता को उजागर करेगा और भारत के स्टील क्षेत्र में अवसरों की एक सीरीज के साथ-साथ व्यावसायिक संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा। इंडिया पवेलियन में ‘स्टील वीक’ में भारत के प्रमुख स्टील प्रोड्यूसर्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सिंह, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें SAIL, JSW, JSPL, Tata Steel और AM/NS इंडिया सहित प्रमुख स्टील उत्पादकों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल भारतीय स्टील क्षेत्र में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी, अबू धाबी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेगा। सप्ताह के दौरान स्पेशलिटी स्टील के लिए ₹6,322 करोड़ प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना पर एक विशेष सत्र निर्धारित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल देश के प्रमुख पवेलियन का भी दौरा करेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp