युद्ध से प्रभावित रहे अफगानिस्तान को भारत ने शुक्रवार को मानवीय सहायता के तहत दो टन जीवन रक्षक दवाओं की खेप भेजी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मानवीय सहायता के तहत जीवन रक्षक दवाओं की यह खेप काबुल स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल के प्राधिकारियों को सौंपी गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”अफगानिस्तान के लोगों को जारी मानवीय सहायता के तहत भारत ने आज अफगानिस्तान में तीसरी खेप के तहत दो टन जीवन रक्षक दवाएं भेजीं।”
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध जारी रखने और उन्हें मानवीय सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रयास में हमने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से अफगानिस्तान को कोविड रोधी टीके की 5 लाख खुराक और 1.6 टन चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की थी। इसमें कहा गया है कि आने वाले सप्ताहों में हम अफगानिस्तान को दवा और खाद्यान्न सहित मानवीय सहायता उपलब्ध करायेंगे।
अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती अशरफ गनी सरकार द्वारा भारत में अफगान राजदूत नियुक्त किये गए फरीद मामुन्दजई ने सहायता प्रदान करने के लिए नयी दिल्ली को धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा ”अफगान लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत को धन्यवाद।