रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति बिगड़ती जा रहे हैं। यूक्रेन के खराब हो रहे हालात को देखते हुए कीव स्थित भारतीय एंबेसी (Indian embassy) ने नई एडवाइजरी जारी की है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए भारतीय नागरिकों को राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने की सलाह दी। एंबेसी ने कहा है कि उपलब्ध ट्रेनों द्वारा या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम से कीव को तत्काल छोड़ दें।
भारतीय एंबेसी ने ट्वीटर पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। इसमें लिखा गया है, “छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है। अधिमानतः उपलब्ध ट्रेनों द्वारा या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम से।” यह एडवाइजरी तब आई है जब सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं जिसमें कीव के उत्तर-पश्चिम में रोडवेज के किनारे रूसी सैन्य वाहनों का एक लंबा काफिला दिखाई दे रहा है।
बता दें की कीव में भारतीय दूतावास द्वारा पहली बार एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 8,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों जिनमें अधिकांश छात्र हैं, को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान चलाया हुआ है। छह उड़ानें पहले ही ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन में फंसे लगभग 1,400 भारतीय नागरिकों को वापस ला चुकी हैं।