युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी उड़ानों की व्यवस्था करेगी। यूक्रेन में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में लोगों को सूचित किया गया है कि सरकार हंगरी और रोमानिया के साथ कीव की भूमि सीमाओं से निकासी मार्गों पर काम कर रही है।
वर्तमान में, चेर्नित्सि (Chernivtsi) के पास उज़होरोड, PORUBNE-SIRET रोमानियाई सीमा के पास CHOP-ZAHONY हंगेरियन सीमा पर टीमें मिल रही हैं। हंगरी में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से उल्लिखित सीमा चौकियों के निकटतम रहने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे इस निकासी विकल्प को साकार करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम के साथ समन्वय में एक संगठित तरीके से प्रस्थान करें।
भारतीय दूतावास ने छात्रों को व्यवस्थित आवाजाही के लिए स्टूडेंट कांट्रेक्टर के संपर्क में रहने को कहा। दूतावास ने लोगों को पासपोर्ट, टीकाकरण सर्टिफिकेट और नकद खासकर अमेरिकी डॉलर ले जाने की सलाह दी है। लोगों को सलाह दी गयी है कि वे यात्रा के दौरान वाहनों और बसों पर “प्रमुख रूप से” भारतीय फ्लैग का एक प्रिंटआउट चिपकाएं।