indian embassy

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। आज रूस ने यूक्रेन पर ‘मिलिट्री ऑपरेशन’ का आदेश दे दिया है। यूक्रेन में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से कहा गया है कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति अत्यधिक अनिश्चित है। कृपया शांत रहें और आप जहां भी हों सुरक्षित रहें।

24 फरवरी को जारी नए एडवाइजरी में कहा गया की “कीव के पश्चिमी हिस्सों से यात्रा करने वालों सहित कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से पश्चिमी सीमावर्ती देशों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर।” भारतीय दूतावास ने कहा कि वह किसी भी अपडेट के लिए आगे की एडवाइजरी जारी करेगा। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास लगातार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से यूक्रेन छोड़कर भारत लौटने की अपील कर रहा था।

यूक्रेन के तेजी से बदलते हालात को देखते हुए दूतावास ने अब तक कई एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह किसी भी अपडेट के लिए आगे की एडवाइजरी जारी करेगा। बता दें की एयर इंडिया के विशेष विमानों से कई भारतीयों को स्वदेश लाया गया है, लेकिन अब भी कई भारतीय यूक्रेन में ही हैं। मिलिट्री ऑपरेशन के चलते यूक्रेन में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि देश ने अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया है।

Join Telegram

Join Whatsapp