इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल अप्रेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है.
पूर्वी भारत के राज्यों (पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम) में इसके स्थानों पर कुल 527 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
पदों की संख्या
527 पद
पदों का विवरण
टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल अप्रेंटिस
पश्चिम बंगाल – 236
बिहार – 68
ओडिशा – 69
झारखंड – 35
असम – 119
पश्चिम बंगाल/बिहार/ओडिशा/झारखंड/असम – 21
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04 दिसंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस एडमिट कार्ड की तिथि – 09 दिसंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस परीक्षा तिथि – 19 दिसंबर 2021
IOCL अप्रेंटिस परिणाम दिनांक – 29 दिसंबर 2021
आयु सीमा
18 से 24 वर्ष
योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा (अवधि 90 मिनट) में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करे आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
आधिकारिक वेबसाइट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/7c725bf13e1c40048d8491fafee43fc0.pdf
रजिस्ट्रेशन लिंक
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।