Suella Braverman

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने अपनी सरकार बनने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में कुछ वरिष्ठतम कैबिनेट पदों की घोषणा की। इन पदों में एक नाम भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) का भी है। दरअसल, सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री (Home Secretary) नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारतीय मूल की ही सहयोगी प्रीति पटेल (Priti Patel) की जगह ली है।

वह हिंदू तमिल मां उमा और गोवा मूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं। उनकी मां मॉरीशस से यूके चली गईं जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से चले गए। सुएला ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां और फेयरहेम से सांसद हैं। 42 साल की सुएला के पास कैबिनेट मंत्री के तौर पर सिर्फ दो साल का ही अनुभव है। उन्हें पहली बार अपने करियर में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी लॉ ग्रेजुएट ब्रेवरमैन ने 2018 में रायल ब्रेवरमैन से शादी की और उनके मातृत्व अवकाश ने पिछले साल एक अतिदेय कानूनी बदलाव लाया, जिससे उन्हें अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए कैबिनेट मंत्री बने रहने की अनुमति मिली। ब्रेवरमैन एक बौद्ध हैं जो नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जाती हैं और उन्होंने भगवान बुद्ध के कथनों के ‘धम्मपद’ ग्रंथ पर संसद में पद की शपथ ली।

Join Telegram

Join Whatsapp