भारत का सबसे बड़ा लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जो की 12 और 13 फरवरी को होगी। इसे देखते हुए IPL के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस नीलामी में 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। दो दिन तक चलने वाली यह नीलामी बेंगुलरु में होगी। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह आईपीएल का 15वां सीजन होगा और क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े सितारे इस अहम टूर्नमेंट में भाग लेंगे। फाइनल लिस्ट में 48 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हैं। बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाड़ियों पर बोली की शुरुआत इसी राशि से होगी। वहीं, 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ (1.5 करोड़) रुपये है। 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है।
ऑक्शन में उतरने वाले मुख्य भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ईशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं। वहीं, डेविड वार्नर, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, धवन, फाफ डुप्लेसिस, श्रेयस, कगिसो रबाडा और शमी उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें मार्की खिलाड़ी कहा जाता है।