narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ग्लास्गो (Glasgow) में क्लाइमेट समिट के दौरान ‘Infrastructure for the Resilient Island States’ (IRIS) को लांच किया। ये IRIS नई उम्मीद और आत्मविश्वास देगा। उन्होंने इसके लिए Coalition for Disaster Resilient Infrastructure (CDRI) को धन्यवाद दिया। ये IRIS खतरे की कगार पर खड़े देशों के लिए कुछ करने का संतोष देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ दशकों ने साबित कर दिया है कि जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं है। चाहे वे विकसित देश हों या प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध देश, यह सबके लिए एक बड़ा खतरा है। इसमें भी छोटे द्वीप विकासशील राज्य यानी की Small Island Developing States (SIDS) जलवायु परिवर्तन से सबसे बड़ा खतरा है।

IRIS के माध्यम से SIDS को टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, जरूरी जानकारी तेजी से मोबिलाइज करने में आसानी होगी। छोटे आइलैंड स्टेट्स में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने से वहां के जीवन और आजीविका दोनों को लाभ होगा। CDRI या IRIS सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर की बात नहीं है, बल्कि ये मानव कल्याण के अत्यंत संवेदनशील दायित्व का हिस्सा है।