एमेज़ॉन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) फिर से सुर्ख़ियों में आ गयीं हैं। दरअसल, जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को तलाक (Divorce) देने के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी और अब मैकेंजी स्कॉट ने शादी के दो साल बाद अपने दूसरे पति डैन ज्वेट (Dan Jewett) से तलाक के लिए अर्जी दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एक अरबपति परोपकारी स्कॉट ने वाशिंगटन स्टेट के किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाई स्कूल विज्ञान शिक्षक के रूप में काम करने वाले ज्वेट ने तलाक का विरोध नहीं किया और संपत्ति का विभाजन पहले से ही एक पूर्व-समझौते में निर्धारित किया गया है। स्कॉट और ज्वेट ने मार्च 2021 में शादी कर ली। उनकी वैवाहिक समस्याओं के बारे में खबर सबसे पहले सार्वजनिक रूप से सामने आई जब स्कॉट की परोपकारी गतिविधियों से ज्वेट का नाम अचानक गायब हो गया।
स्कॉट का ये तलाक उनके और जेफ बेजोस की घोषणा के तीन साल बाद आया है। वे दोनों शादी के 25 साल बाद अलग हुए थें। मैकेंजी स्कॉट ने 2019 में जेफ बेजोस से दुनिया का सबसे महंगा तलाक लिया था। इस तलाक में उन्हें एमेज़ॉन की 4 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी। स्कॉट और बेजोस की शादी से चार बच्चे हुए थे।