Home International जाने किस देश ने बनाया अपना पहला LGBTQ कमिश्नर

जाने किस देश ने बनाया अपना पहला LGBTQ कमिश्नर

नए साल की एक नई शुरुआत करते हुए जर्मन सरकार ने इतिहास में पहली बार LGBT+ मामलों के लिए समर्पित देश का पहला कमिश्नर नियुक्त किया है। ग्रीन पार्टी के सांसद स्वेन लेमन (Sven Lehmann) पहले कमिश्नर बने हैं। लेमन, सोशल डेमोक्रेट चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार के हिस्से के रूप में पद संभालेंगे।

जर्मन सरकार ने ये खास पद बनाया है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के अलावा अन्य प्रकार की यौन वरीयता और लैंगिक पहचान वालों के लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नए पद पर जिम्मेदारी होगी कि वह समाज में गे, लेस्बियन, बाईसेक्शुअल, ट्रांस, क्वीयर और अन्य लोगों के लिए अनुकूल माहौल बनाए। जर्मनी में कई LGBT+ समूहों द्वारा इस नए मंत्री प्रतिनिधि पद का स्वागत किया गया, जिसमें Lesbian and Gay Association (LSVD) शामिल है।

42 साल के नेता 2017 से ग्रीन पार्टी की ओर से जर्मन संसद बुंडेसटाग के सदस्य रहे हैं। 2018 से 2021 तक वह ग्रीन पार्टी के ही एक संसदीय समूह के प्रवक्ता थे, जिसका काम क्वीयर और सामाजिक नीतियों पर केंद्रित था। जर्मनी की नई सरकार में ग्रीन पार्टी के अलावा सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी और कारोबार-समर्थक एफडीपी की गठबंधन सरकार है।

Exit mobile version