दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों (World’s Most Polluted Cities) की सूची जारी हो गयी है। हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट (HEI) स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर इनिशिएटिव द्वारा जारी वायु प्रदूषण (Air Pollution) और शहरों में स्वास्थ्य, एक नई रिपोर्ट के अनुसार, औसत वार्षिक जनसंख्या-भारित पीएम 2.5 जोखिम के मामले में दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (Kolkata) दुनिया के दो सबसे प्रदूषित शहर हैं। मुंबई 14वें स्थान पर रही। दुनियाभर के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में चीन के पांच तो भारत के तीन शहर शामिल हैं।
इसके साथ ही पीएम 2.5 से संबंधित बीमारी से सबसे अधिक बीमारी के बोझ के मामले में, बीजिंग, प्रति 100,000 लोगों पर 124 कारण मौतों के साथ सबसे पहले स्थान पर है। इस रिपोर्ट ने दिल्ली को पीएम 2.5 के कारण प्रति 1 लाख आबादी में 106 मौतों के साथ 6वें स्थान पर रखा गया है। वहीं कोलकाता प्रति 100,000 लोगों में 99 मौतों के साथ 8वें स्थान पर आया है। इस अध्ययन में कुल 7,000 शहरों को शामिल किया गया था। हालांकि आबादी के अनुसार केवल 106 शहरों को ही रैंकिंग के लिए उपयोगी माना गया।
वहीं NO2 एक्सपोज़र के लिहाज से बात करें तो टॉप 20 में एक भी भारतीय शहर शामिल नहीं है। चीन का शंघाई शहर का NO2 औसत एक्सपोज़र को लेकर सबसे बुरा हाल रहा है। शंघाई में औसत NO2 एक्सपोजर 41.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है, इसके बाद रूस में मॉस्को है। इस रिपोर्ट में चिंता की बात यह है कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में वैश्विक शहरों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के PM 2.5 और NO2 दोनों के मानदंडों को क्रॉस कर लिया है।