कोरोनवायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के आने से कई देशों में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लग गया है। कई देशों ने अपने यहां वीजा और पासपोर्ट में भी कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बीच, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के लिए अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग के अनुसार जापान और सिंगापुर संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट है, तो वहीं इराक और अफगानिस्तान के पास इस वक्त दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट है।
इस बीच, भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस इंडेक्स पर सात स्थान की छलांग लगाकर 83 पर पहुंच गया है। इस इंडेक्स के अनुसार जापान और सिंगापुर का स्कोर 192 है। वहीं, जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने 190 स्कोर के साथ अपना संयुक्त दूसरा स्थान बरकरार रखा। सबसे नीचे वाले स्थान के मामले में इराक का स्कोर 28 है तो वहीं अफगानिस्तान का 26 है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के विशेष डेटा के विश्लेषण पर आधारित है।
टॉप 10 पावरफुल पासपोर्ट
➤जापान, सिंगापुर (स्कोर – 192)
➤जर्मनी, दक्षिण कोरिया (स्कोर – 190)
➤फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, स्पेन (स्कोर – 189)
➤ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन (स्कोर – 188)
➤आयरलैंड, पुर्तगाल (स्कोर- 187)
➤बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूके, यूएसए (स्कोर – 186)
➤ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा (स्कोर – 185)
➤पोलैंड, हंगरी (स्कोर – 183)
➤लिथुआनिया, स्लोवाकिया (स्कोर – 182)
➤एस्टोनिया, लातविया, स्लोवेनिया (स्कोर – 181)