विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और उनके वियतनामी समकक्ष ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए संयुक्त लोगो को दिल्ली में लॉन्च किया। इस लोगो में एक मोर और एक क्रेन बना हुआ है जो दोनों देशों के राष्ट्रीय महत्व के पक्षी हैं। इसमें 50 साल के राजनयिक संबंधों को दर्शाने के लिए अंक 50 और इसके केंद्र में भारत और वियतनाम के राष्ट्रीय झंडे भी शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा, “मोर और क्रेन के बीच भारत और वियतनाम के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का जश्न। स्पेशल ASEAN-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन (Bui Thanh Son) ने भारत-वियतनाम राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त लोगो का शुभारंभ किया।”
बता दें की, दोनों देशों के नागरिकों के लिए खुली प्रतियोगिता के माध्यम से भारत और वियतनाम द्वारा संयुक्त रूप से लोगो का चयन किया गया है। इस बीच, COVID-19 महामारी के दौरान चीन-केंद्रित सप्लाई चेन के साथ वैश्विक मोहभंग के बाद एशिया में वैकल्पिक सप्लाई चेन बनाने के संबंध में उभरती अर्थव्यवस्थाओं और महत्वपूर्ण देशों के रूप में भारत और वियतनाम के हितों का व्यापक अभिसरण है।