KGF

रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का तगड़ा रिस्पॉन्स बना हुआ है। केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन अभी तक करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है। केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर एक्साइटमेंट के बीच फिल्म केजीएफ 2 का एक मिड क्रेडिट सीन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर केजीएफ चैप्टर 2 का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। ये फिल्म का मिड क्रेडिट सीन है, जहां फिल्म केजीएफ 3 का ऐलान दिख रहा है। फिल्म के मिड क्रेडिट सीन में दिख रहा है कि रॉकी भाई का नाम अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाकी देशो में भी है। रवीना टंडन से अमेरिका की CIA से कुछ लोग मिलने आते हैं, जो बताते हैं कि रॉकी भाई ने 16 देशों में बहुत क्राइम किए हैं। इसके बाद क्लिप में केजीएफ चैप्टर 3 की बुक दिखती है। जिसके देखकर थिएटर्स के दर्शक काफी एक्साइटिड हो जाते हैं।

केजीएफ चैप्टर 2 की स्टारकास्ट में कन्नड़ स्टार यश के साथ ही संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और मालविका अविनाश शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp