हॉलिवुड की फेमस सिंगर और ऐक्ट्रेस माइली साइरस (Miley Cyrus) की नए साल 2022 की शुरूआत थोड़ी अजीब तरीके से हुई। लेकिन उन्होने अपने इस अजीब शुरूआत को अपने कॉन्फिडेंस से बड़ी खूबसूरती के साथ सुंदर बना दिया।
दरअसल माइली साइरस का एक वीडियो चर्चा में है। नए साल स्वागत में माइली साइरस स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त वॉरड्रोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। ‘Miley’s New Year Eve Party’ में वह परफॉर्म कर रही थीं तभी उनका टॉप खुल गया। माइली को जब इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने एक हाथ से टॉप पकड़ा और दूसरे में माइक लेकर गाना जारी रखा। इसके बाद वह पलटीं और कुछ देर सेकंड्स स्टेज से गायब रहीं और कोट पहनकर आ गईं।
माइली का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके कॉन्फिडेंस और प्रजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की है। ट्विटर पर लोगों ने लिखा कि माइली जरा भी परेशान नहीं हुईं, एक बीट भी मिस नहीं की न ही कुछ दिखा इसके बाद भी परफॉर्म करती रहीं। माइली ने जवाब दिया है, बिल्कुल भी नहीं, पूरी रात बहुत मजा आया, मुझे हर सेकंड अच्छा लगा। माइली ने अपने टॉप की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। साथ में लिखा है, देखिए इस टॉप को जो ज्यादा देर नहीं टिक सका।