साल 2014 में भारी मतों से जीत हासिल कर बीजेपी ने पुरे देश की सत्ता संभाली और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। अब इसी सरकार ने लगतार दूसरी बार भी जीत हासिल की और सरकार ने अभी तक 8 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहा है। इस 8 साल पूरे होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर जश्न की तैयारियां कर रही है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी ने इस संबंध में बुधवार, 25 मई को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक भी आयोजित की है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी जनता तक पहुंच बढ़ाने के लिए योजना बना रही है।
25 मई को भाजपा मुख्यालय में बैठक सभी बड़े नेताओं के बीच यह बैठक होने वाली है। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के चलते भव्य समारोह का योजना होने वाला है। पार्टी के अनुसार, वे ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ से जुड़े 15 दिनों के कार्यक्रमों पर भी मंथन करेंगे। सरकार के सभी कार्यक्रमों और नीतियों के साथ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।
बता दें 30 मई को बीजेपी का केंद्र में 8 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर पार्टी ने 30 मई से 14 जून तक उत्सव मनाने की योजना बनाई है।