दिल दहला देने वाले मुंबई हमले (Mumbai Terror Attack) के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक साजिद मीर (Sajid Mir) को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा (LeT) साजिद मीर को एक दशक से अधिक समय के बाद गिरफ्तार कर 15 साल की सजा सुनाई गई है। यह गिरफ्तारी सालों बाद हुई है जब अधिकारियों ने पाकिस्तान में उसकी मौजूदगी से इनकार किया और यहां तक कि उसके मरने का दावा भी किया।
Pakistan arrested mastermind of 2008 Mumbai terrorist attacks Sajid Mir?
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zzoLD3qVG1#MumbaiAttack #SajidMir #Pakistan #FATF pic.twitter.com/6DQOR6dTpz
इस्लामाबाद फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद-वित्तपोषण निगरानी सूची से खुद को निकालने के लिए पाकिस्तान में मीर की उपस्थिति से इनकार करता रहा था। वर्तमान में, देश में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मापदंडों को पूरा नहीं करने के लिए पाकिस्तान निगरानी संस्था की ‘ग्रे लिस्ट’ में है।
लश्कर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है। निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वर्षों से मीर की मौजूदगी से इनकार करता रहा है और यहां तक कि एक बार यह भी दावा किया था कि वह मर चुका है। वह व्यक्ति, साजिद मीर, FBI की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में है, जिसके सिर पर 5 मिलियन अमरीकी डालर का इनाम है। उसे अमेरिका और भारत दोनों कई सालों से ढूंढ रहे थें।