Moto G71 5G

मोटोरोला (Motorola) ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फोन Moto G71 5G लांच कर दिया है। ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC के साथ आती है, जो कि भारत में पहली बार है। यह नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरों सहित फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू और नेपच्यून ग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा।

इस फोन में 13 5G बैंड हैं और यह 4G LTE को भी सपोर्ट करता है। यह फोन डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का समर्थन करता है और इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G71 5G में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है।

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। भारत में Moto G71 5G की कीमत अकेले 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह स्मार्टफोन 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह Motorola Moto G71 5G यूरोप में Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 के साथ नवंबर में शुरू हुआ था।