रिलायंस जियो (Reliance Jio) इस साल दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे कई प्रमुख शहरों में हाई-स्पीड 5G टेलीकॉम सेवाएं लॉन्च कर देगा। इसके बाद, यह 2023 के दिसंबर तक देश भर के प्रत्येक शहर, तहसील और तालुका में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने का इरादा रखता है, जो अब से लगभग 18 महीने बाद है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वार्षिक आम बैठक (AGM) में इमर्सिव और इंटरएक्टिव मेटावर्स टेक्नोलॉजी के जरिए शेयरधारकों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। अंबानी ने कहा, “Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। Jio, 5G का नवीनतम संस्करण पेश करेगा जिसे स्टैंडअलोन 5G कहा जाता है। यह 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।”
Reliance Jio Infocomm ने दूरसंचार विभाग द्वारा हाल ही में संपन्न 5G नीलामियों में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है। Jio भारत की 19 बिलियन डॉलर 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे बड़े खर्च करने वाले के रूप में उभरा, जिसने 11 बिलियन डॉलर की एयरवेव जीती। उम्मीद की जा रही है कि Jio अब अपनी 5G सेवाओं के साथ स्तर को और भी बढ़ा सकता है।