PM-Narendra-Modi-With-German-Chancellor-Olaf-Scholz

इस साल के पहले विदेश दौरे के लिए आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हुए। और कुछ देर पहले ही वो जर्मनी पहुँच चुके हैं। जहाँ एयरपोर्ट पे ही बड़े धूम धाम से उनका स्वागत सत्कार किया गया। पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों का दौरा करेंगे। जिसमें जर्मनी (Germany), डेनमार्क (Denmark) और फ्रांस (France) शामिल है।

सबसे पहले मोदी जर्मनी जायेंगे और वहां जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) से मुलाकात कर बर्लिन (Berlin) में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो 3 मई को इंडो-नॉर्डिक (Indo-Nordic) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे फिर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन (Copenhagen) में रह रहे भारतीयों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद सबसे आखिर में मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी जेर्मनी में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ 6ठे भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (India-Germany Inter-Governmental Consultation,IGC) में शामिल होंगे।

3 और 4 मई को प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक बाइलेटरल कार्यक्रम और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वो आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। डेनमार्क के पीएम से मिलने के साथ साथ पीएम मोदी चार और नॉर्डिक देश के नेताओं से मिलेंगे। नॉर्डिक रीजन में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।

मालूम हो, नॉर्डिक देश भारत के लिए सस्टेनेबिल और रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटलीकरण और इनोवेशन में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। पीएम का यह दौरा नॉर्डिक देशों के साथ बहुआयामी सहयोग को बढ़ाने में मदद करेगा। इसके बाद आखिरी में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) से मुलाकात कर दोबारा चुनाव जीतने की बधाई देंगे। और इंडो-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के अगले चरण के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Join Telegram

Whatsapp