Home International दुनियाभर के नेताओं में शहंशाह बने नरेंद्र मोदी, पिछे रह गए बाइडेन

दुनियाभर के नेताओं में शहंशाह बने नरेंद्र मोदी, पिछे रह गए बाइडेन

दुनिया में अपनी नेतृत्व का लोहा मनवाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे उपर आ गया है। दरअसल, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप करते हुए अप्रूवल रेटिंग में 77% हासिल किया है। पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग भी सबसे कम 17 फीसदी है।

इस सर्वे में दुनिया के 13 नेताओं में पीएम मोदी 77 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि उनके साथ के अन्य ग्लोबल लीडर्स रेटिंग के लिहाज से कहीं पीछे रहे हैं। इसके बाद मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 63 फीसदी है। इटली के मारियो द्राघी (Mario Draghi) की अप्रूवल रेटिंग 54 फीसदी है। वहीं, जापान के फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को 45 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।

द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। साप्ताहिक आधार पर, यह सभी 13 देशों के डेटा को अपडेट करता है, जो दुनिया भर में बदलती राजनीतिक गतिशीलता में वास्तविक समय की अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। यह ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है।

दुनियाभर के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 77 फीसदी
  • मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर– 63 फीसदी
  • इटली के पीएम मारियो द्रागी– 54 फीसदी
  • जर्मनी की चांसलर ओलाफ शोल्ज– 45 फीसदी
  • जापान के पीएम फुमियो किशिदा– 42 फीसदी
  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो– 42 फीसदी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन– 41 फीसदी
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन- 41 फीसदी
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन– 41 फीसदी
  • कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इ– 40 फीसदी

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version