modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होने रोम पहुंच गए हैं। इसके अलावा वो United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) में Conference of Parties (COP-26) में भाग लेने के लिए ग्लासगो के लिए रवाना होंगे। आज से 31 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री रोम और वेटिकन सिटी में रहेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में उतरा। मैं रोम की इस यात्रा के माध्यम से अन्य कार्यक्रमों की भी प्रतीक्षा कर रहा हूं।” मार्च 2020 में COVID-19 के प्रकोप के बाद यह पहला व्यक्तिगत रूप से G-20 शिखर सम्मेलन है।

यह बैठक G20 को वर्तमान वैश्विक स्थिति का जायजा लेने और विचारों का आदान-प्रदान करने की अनुमति देगी कि कैसे समूह आर्थिक लचीलापन को मजबूत करने और महामारी से समावेशी और स्थायी रूप से वापस निर्माण के लिए एक रास्ता हो सकता है। इस यात्रा के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय और समुदाय से संबंधित कार्यक्रम भी होंगे।