काफी दिनों से Realme Narzo 50 के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। यानी Realme Narzo 50 स्मार्टफोन अब भारत में लॉन्च हो चुका है। इस शानदर स्मार्ट फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ साथ 5000mAh की दुमदार बैटरी की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा रही जा है।
भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ यह फोन Narzo 50A और Narzo 50i के बाद सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रखी गयी है। मार्केट में आये इस नए इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi, Poco और Samsung के इस बजट वाले स्मार्टफोन से होगा।
4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Realme Narzo 50 की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले Realme Narzo 50 की कीमत 15,999 रुपए है। यह फोन स्पीड ब्लू और स्पीड ब्लैक कलर ऑप्शन में आ रहा है। मार्किट में इस स्मार्टफोन की बिक्री Amazon और Realme के वेबसाइट पर 3 मार्च से शुरू होगी।
इस स्पेसिफिकेशन की बात करें तो –
इसमें 6.6 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया गया है। जिसमें पंच होल के साथ सेल्फी कैमरा है।
इस फोन में फुल HD प्लस रेजोल्यूशन भी दिया गया है।
यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 120hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। जिसके ऊपर रियलमी का कस्टमाइज इंटरफेस है।
Realme Narzo 50 के कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें प्राइमरी कैमरा में 50 मेगापिक्सल के साथ अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं।
इसमें यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G वीओ LTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 5।0, जीपीएस, यूएसबी सी केबल और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।