यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, भारतीय अधिकारी युद्धग्रस्त देश में भारतीय नागरिकों को बचाने के साथ-साथ वहां फंसे विदेशी नागरिकों की मदद भी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने नेपाल की भी मदद की। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत युद्धग्रस्त यूक्रेन से चार नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
देउबा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “चार नेपाली नागरिक अभी-अभी भारत के रास्ते यूक्रेन से नेपाल पहुंचे हैं। ऑपरेशन गंगा के माध्यम से नेपाली नागरिकों को वापस लाने में सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद।”
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भी ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया था। इसके अलावा, एक पाकिस्तानी छात्र, अस्मा शफीक (Asma Shafique), जिसे भारतीय अधिकारियों ने भी बचाया था, ने कीव में भारतीय दूतावास और पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था।