nepali-pm

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। भारत-नेपाल संबंधों के लिहाज से ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शनिवार सुबह दिल्ली के हैदराबाद भवन पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नेपाली पीएम, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर वह एयर इंडिया के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम का मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी स्‍वागत किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्‍नी अर्जू देउबा और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

बाबा दरबार और नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन के बाद नेपाली पीएम ने ताज होटल में विश्राम के साथ ही सीएम योगी के साथ शिष्‍टाचार मुलाकात कर आपसी संबंधों को विस्‍तार देने पर मंथन किया। इस दौरान यूपी और नेपाल के संबंधों को विस्‍तार देने के लिए विचार विमर्श किया गया। अपने लगभग पांच घंटे के काशी प्रवास के दौरान नेपाल के पीएम की पूरी काशी यात्रा धर्म और आध्‍यात्‍म से युक्‍त रही।

बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद वह नेपाली पशुपति नाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन परंपरागत तरीके से किया। नेपाली मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास नेपाल के प्रधानमंत्री ने किया तो इस दौरान वहां मौजूद वृद्ध माताओं से भी परिचर्चा कर उनका हाल पूछा। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री मंदरि में दर्शन पूजन करने के बाद बाद रवाना हो गए।

Join Telegram

Whatsapp