Alto-K10

दी ऑल न्यू 2022 मारुति ऑल्टो K10 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। Maruti Suzuki की ये हैचबैक 2 दिन बाद यानी 18 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने अपने इस हैचबैक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। न्यू ऑल्टो को सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बता दें कि मारुति सुज़ुकी ने नई ऑल्टो K10 का पहले ही एक नया टीज़र रिलीज़ किया है। इस वीडियो में ऑल्टो के नए केबिन और नए फ़ीचर्स के बारे में जानकारी दी गयी है।

कंपनी द्वारा रिलीज किये गए टीज़र वीडियो के अनुसार इसमें सात-इंच का फ़्लोटिंग टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम होने की पुष्टि दी गयी है। यही यूनिट मारुति के अन्य मॉडल्स एस-प्रेसो, सिलेरियो और वैगन आर में भी देखने को मिले हैं। यह यूनिट ऐप्पल कारप्ले व ऐंड्रॉइड ऑटो से कनेक्ट होगा। इसके अलावा एयूएक्स, यूएसबी और ब्लुटूथ सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसके स्टी​यरिंग वील को भी दोबारा डिज़ाइन किया गया है। और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड इंफ़ोटेन्मेंट के कंट्रोल्स मिलेंगे।

न्यू ऑल्टो को सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी दूसरी हैचबैक जैसे सेलेरियो, बलेनो, एस-प्रेसो और आर्टिगा को भी तैयार किया है। ऑल्टो को 11 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4 वैरिएंट AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यानी ऑटोमैटिक होंगे। ये वैरिएंट VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) हैं। अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का वीडियो सामने आया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

बता दें कि इसके केबिन में पूरी तरह से ब्लैक थीम और एयरकॉन वेन्ट्स व इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम पर सिल्वर एक्सेंट्स दिए गए हैं। नई सिलेरियो की ही तरह विंडो व सेंट्रल लॉक के कंट्रोल स्विच डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन यूनिट के नीचे दिए गए होंगे। सुरक्षा के मामले में ऑल्टो में सामने की ओर दोहरे एयरबैग्स, एबीएस और ईएसपी ऑफ़र किया जाएगा। 2022 मारुति सुज़ुकी ऑल्टो में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन के साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई होगी। इसका पेट्रोल मोटर 66bhp का पावर व 89Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसे पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp