पाकिस्तान में चले सियासी घमासान के बीच शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। उन्हें इमरान खान (Imran Khan) के बाद पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में निर्विरोध चुना गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी (Mahmood Qureshi) भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में थें।
शहबाज शरीफ अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) में विपक्ष के नेता रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, जिससे वह प्रांत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहे। शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज और सुलेमान शहबाज को नवंबर 2020 में एक हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नामित किया गया है।
नए प्रधान मंत्री के चुनाव से पहले, इमरान खान ने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह “चोरों” के साथ विधानसभाओं में नहीं बैठेंगे। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने मतदान का बहिष्कार किया और सांसदों ने वाकआउट किया। बता दें की इमरान खान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।