लड़कियों की शिक्षा के लिए सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरकर आईं मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने निकाह कर लिया है। उन्होंने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में जनरल मैनेजर असर मलिक (Asser Malik) से बर्मिंघम में एक छोटे से समारोह में शादी कर ली है। इससे पहले वे पाकिस्‍तान सुपर लीग के लिए काम करते थे।

मलाला ने खुद इसे अपने जीवन में एक “कीमती” दिन करार करते हुए ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है। असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं। हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर एक छोटा निकाह समारोह मनाया। कृपया हमें अपनी प्रार्थना भेजें। हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं।”

यूसुफजई का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्हें 2012 में तालिबान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जब वह केवल 11 वर्ष की उम्र में लड़कियों की ओर से सार्वजनिक रूप से बोलने और उनके सीखने के अधिकार के लिए खड़ी हुईं थीं। स्कूल से घर लौट रही मलाला पर गोली से हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें बर्मिंघम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां वह ठीक हो गई और बाद में बालिकाओं की शिक्षा के लिए अपनी सक्रियता जारी रखी। इसके लिए उन्हें साल 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था।