iPhone 13

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। ऐसे में एपल (Apple) भी भारतीय बाजार के अवसर को हर हाल में भुनाना चाह रहा है। इसी के साथ एपल ने भारत में iPhone 13 सीरीज के रेगुलर मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। iPhone 13 का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन (Foxconn) के चेन्नई प्लांट में शुरू हुआ है। Foxconn एपल का प्रोडेक्शन पार्टनर है।

ये प्रोडक्शन एक ऐसा कदम है, जो भारत में सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक की उपस्थिति को बढ़ाता है, साथ ही सरकार की मेक इन इंडिया (Make in India) पहल को भी आगे लेकर जाता है। Apple ने कहा कि वह भारत में स्थानीय ग्राहकों के लिए iPhone 13 का निर्माण करेगा, जिसका अर्थ है कि भारत में उत्पादित इकाइयों को अन्य बाजारों में निर्यात किए जाने की संभावना नहीं है।

भारत में एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन (Wistron) पहले से ही पुराने आईफोन मॉडल बना रहे हैं। भारत में निर्मित होने वाला पहला iPhone मॉडल मूल iPhone SE था – जिसकी घोषणा कंपनी ने 2017 में की थी। आईफोन 13 से पहले iPhone 12 और iPhone 11 सीरीज का प्रोडक्शन पहले से ही भारत में हो रहा है।

Join Telegram

Whatsapp