सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) एक फोटो-शेयरिंग ऐप के साथ-साथ रील्स शेयर करने का भी एक अच्छा प्लेटफार्म है। अब मेटा की यह कंपनी इंस्टाग्राम रील्स क्रिएटर्स के लिए एक्स्ट्रा पैसे कमाने का प्लान लेकर आई है। इंस्टाग्राम ने Reels Play Bonus को भारत में आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है, जिससे यूजर्स को 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक का बोनस दिया जाएगा। इस फायदा वैसे क्रिएटर्स को मिलेगा जिनकी रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड के दौरान अच्छा परफॉर्म करेगी।
इंस्टाग्राम पर रील्स प्ले बोनस क्रिएटर्स को एक निश्चित समय सीमा के भीतर रीलों को एक निश्चित संख्या में व्यू मिलने के बाद किया जाने वाला भुगतान है। इंस्टाग्राम इसे क्रिएटर्स के लिए ब्रांड स्पॉन्सरशिप या एफिलिएट प्रोग्राम के बजाय सीधे इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमाने का एक तरीका बताता है। पहले इस प्रोग्राम को अमेरिका में पेश किया गया था, लेकिन अब इसे भारतीय क्रिएटर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।
इंस्टाग्राम के इस अपडेट को लेकर यूट्यूब टेक क्रिएटर उत्सव ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया की रील बनाने के बाद बोनस उसके नंबर ऑफ प्ले पर डिपेंड करेगा। इसमें 165M तक प्ले को काउंट किया जाएगा। बोनस के लिए 150 रील्स तक को काउंट किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद यूजर के पास मैक्सिमम बोनस के लिए 1 महीने तक का समय मिलेगा। बोनस को 11 नवंबर 2022 से पहले एक्टिवेट किया जा सकता है। एलिजिबल क्रिएटर्स रील्स से तब पैसे कमा सकते हैं जब उनकी रील्स को पिछले 30 दिन में 1000 व्यूज मिले हो। इन 30 दिनों के दौरान क्रिएटर्स अपनी रील प्ले बोनस आय को काउंट करने के लिए कितनी भी रीलों का चयन कर सकते हैं।