पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के लाइव भाषणों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उन्होंने इस्लामाबाद में एक संबोधन के दौरान इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी और एक महिला मजिस्ट्रेट को धमकी दी थी। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने कहा कि इमरान के रिकॉर्ड किए गए भाषण को प्रभावी निगरानी और एडिटोरियल नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी विलंब मैकेनिज्म के बाद ही प्रसारित होने की अनुमति होगी।
PEMRA ने अपनी अधिसूचना में कहा, “PEMRA (संशोधन) अधिनियम 2007 द्वारा संशोधित PEMRA अध्यादेश 2002 की धारा 27 (ए) में निहित प्राधिकरण की प्रत्यायोजित शक्तियों के प्रयोग में उपर्युक्त पृष्ठभूमि और कारणों को देखते हुए अध्यक्ष PEMRA, इसके द्वारा सभी सैटेलाइट टीवी चैनलों पर श्री इमरान खान के लाइव भाषण के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करता है।”
बता दें कि एक जनसभा के दौरान इमरान खान ने शपथ लेते हुए कहा था कि वह इस्लामाबाद जनरल, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और महिला मजिस्ट्र के खिलाफ केस फाइल करेंगे, इन्होंने शाहबाज गिल (Shahbaz Gill) को यातनाएं दी हैं। हम आईजी और डीआईजी को छोड़ेंगे नहीं। इमरान खान ने इस्लामाबाद स्थित एफ-9 पार्क में रैली के दौरान यह बयान दिया था।