देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाला Ola Electric अब देश में अपनी एक और अलग पहचान बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। Ola Electric अब देश में चार्जिंग स्टेशन बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। जी हां, Ola Electric ‘Hypercharger’ के नाम से चार्चिंग नेटवर्क बनाने जा रही है। इस ‘Hypercharger’ के द्वारा आप अपने E-स्कूटर को 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते है वो भी मात्र 18 मं की चार्जिंग से।
Customers 6 महीने तक इस चार्जिंग स्टेशन का लाभ फ्री में उठा सकेंगे। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी Ola Electric के संस्थापक और सीईओ Bhavish Aggarwal ने ट्वीट कर के दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी आने वाले दिनों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने जा रही है। Ola ने इसी साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro को लॉन्च किया था। जिसकी डिलीवरी भी देश के कुछ शहरों में होने लगी है।
अपने ट्वीट के जरिये Bhavish Aggarwal ने बताया कि Ola Electric का लक्ष्य यह है कि आने वाले दिनों में भारत में 4,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल किया जाये। बता दें कि Hypercharger पहले BPCL पेट्रोल पंप जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इंस्टॉल किए जा रहे हैं। उनका मिशन है कि डेढ़ महीने में पूरे देश में 4000 से ज्यादा हाइपरचार्जर इंस्टॉल किए जाएंगे। Ola के सभी ग्राहक जून तक इस Hypercharger स्टेशन से नि:शुल्क अपने इ-स्कूटर चार्ज कर सकते हैं।