OnePlus का ब्रांड न्यू फ़ोन OnePlus 10 Pro 5G की सेल भारत में आज से शुरू होगी। इसके साथ ही Bullets Wireless Z2 और Buds Pro Silver Edition भी आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। OnePlus फ्लैगशिप का यह नया फोन 31 मार्च 2022 को भारत में लॉन्च हुआ था। अब यह भारत में खरीदारों के लिए बिक्री के लिए तैयार है।
OnePlus 10 Pro 5G में एक आकर्षक डिज़ाइन है, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग तकनीक सहित शक्तिशाली विशिष्टताओं के साथ आता है। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह OnePlus फोन पर अब तक की सबसे बड़ी बैटरी यूनिट है। यह स्मार्टफोन दो कलर- वॉलकैनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट में उपलब्ध है। डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की QHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है।
इस फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 8GB और 128GB वैरिएंट के लिए 66,999 रुपये और 12GB और 256GB वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे आज दोपहर 12:00 बजे से Amazon और OnePlus की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।