ग्लोबल टेक्नोलॉजी वनप्लस (OnePlus) ने भारत में अपने लंबी बैटरी लाइफ वाली ईयरडब्स OnePlus Nord Buds को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। इसकी बिक्री आज 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट, एमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 2,799 रुपये है। ये ईयरबड्स ब्लैक स्लेट और व्हाइट मार्बल कलर में आते हैं, जिनमें से हर एक का मैटेलिक लुक है।
ये ईयरबड्स एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं, जिनका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz-20,000Hz है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा है। इसमें पसीने और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटेड और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 है। कंपनी का दावा है कि उसके नए TWS ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
इनमें बेहतर बास और साउंड क्वालिटी के लिए 102dB की ड्राइवर सेंसिटिविलटी है। ये ईयरबड्स 94 मिलीसेकंड तक की लेटेंसी रेट डिलीवर कर सकते हैं। इनमें चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। OnePlus Nord Buds के हर एक ईयरबड का वजन 4.8 ग्राम है। ईयरबड्स और चार्जिंग केस का वजन 41.7 ग्राम है। इन ईयरडब्स को Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।