दुनिया में बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सूर्यवंशी (Sooryavanshi), सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। इस फिल्म के ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने में कटरीना कैफ के लटको-झटकों ने कई लोगों को घायल किया। उनके ठुमकों के दीवाने सिर्फ भारत में हीं नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सांसद ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
Tip Tip Barsa Paani 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0IBo4J4oqq
— Taimoor Zaman (@taimoorze) January 5, 2022
इस वीडियो के लिए कहा जा रहा है कि, इस गाने पर डांस करने वाला शख्स पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कोई पार्टी चल रही है। आमिर डांस के लिए फ्लोर पर आते हैं और उनका डांस में साथ दो लड़कियां भी देती हैं, लेकिन पूरा ध्यान आमिर लियाकत ही खींचते हैं। इस वीडियो से काफी विवाद भी हुआ है।
इतने चर्चा में बने रहने वाले इस वीडियो का सच ये है की इसमें डांस करते दिखने वाला शख्स पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन नहीं बल्कि पाकिस्तानी कोरियोग्राफर शोएब शकूर (Shoaib Shakoor) है। इस वीडियो को पाकिस्तानी फोटोग्राफी स्टूडियो एच एस स्टूडियो (HS Studio) ने सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था।