प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने लीग के 8वें सत्र के मुकाबले में पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) को 38-26 से हराया। युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अच्छे रेडर की कमी पुणेरी पल्टन के लिए चिंता की बात है, जिसे 3 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
सचिन ने पटना पाइरेट्स की ओर से सुपर 10 (10 अंक) बनाया और टीम की सुनील (4 अंक), मोहम्मदरेजा चियानेह (3 अंक) और सजिन (3 अंक) की डिफेंस तिकड़ी ने उनका अच्छा साथ दिया। पटना की टीम पर मध्यांतर से छह मिनट पहले ऑल आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन सजिन ने सुपर टंकल के साथ टीम को लय प्रदान की। पहला हाफ 14-14 से समाप्त हुआ जिसमें मैट पर पुणे के सिर्फ 2 खिलाड़ी बचे थे।
आखिर के 10 मिनटों में पटना के पास 4 अंकों की बढ़त थी और बाद में यह बढ़त और बढ़ गई क्योंकि पुणे की डू और डाई रेड पर खेलने की योजना नाकामयाब रही। फिर पुणेरी पलटन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में पटना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।