modi

विश्व के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम सबसे उपर आ गया है। PM मोदी को एक सर्वे के दौरान ग्लोबल वर्ल्ड लीडर्स लिस्ट में पहले नंबर पर चुना गया है। प्रधानमंत्री को इस लिस्ट में 71% अप्रूवल रेटिंग मिली, जबकि उनके साथ के अन्य ग्लोबल लीडर्स रेटिंग के लिहाज से कहीं पीछे रहे हैं। यह रेटिंग मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस ने जारी की है।

दुनिया के 13 नेताओं की लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US president Joe Biden) छठे नंबर पर 43 फीसद रेटिंग के साथ हैं। इसके बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो (Canadian President Justin Trudeau) का नाम है। इन्हें भी 43 फीसद रेटिंग मिली है और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन (Scott Morrison) को 41 फीसद रेटिंग दी गई है। बता दें कि नवंबर 2021 में भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शामिल था।

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 71 फीसदी
  • मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर– 66 फीसदी
  • इटली के पीएम मारिया द्रागी– 60 फीसदी
  • जापान के पीएम फुमियो किशिदा– 48 फीसदी
  • जर्मनी की चांसलर ओलाफ शोल्ज– 44 फीसदी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन– 43 फीसदी
  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो– 43 फीसदी
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन– 41 फीसदी
  • स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज– 40 फीसदी
  • कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इ– 40 फीसदी

मई 2020 में भी इसी वेबसाइट ने पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक रेटिंग दी थी। उस वक्त उन्हें 84 फीसदी रेटिंग दी थी, जो कि एक साल बाद ही मई 2021 में घटकर 63 फीसदी रह गई थी।