Netaji Subhas Chandra Bose Statue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट (India Gate) के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा (Netaji Subhas Chandra Bose Statue) का अनावरण करेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जाएगी जहां इस साल की शुरुआत में नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा पराक्रम दिवस पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण किया गया था।

इस 28 फीट ऊंची जेट ब्लैक ग्रेनाइट की मूर्ति को इंडिया गेट के पास कैनोपी के नीचे स्थापित किया जायेगा। इस प्रतिमा को 280 मीट्रिक टन वजन वाले ग्रेनाइट के एक मोनोलिथिक ब्लॉक से उकेरा गया है। इस मूर्ति को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके पूरी तरह से हाथ से तराशा गया है। 65 मीट्रिक टन की नेताजी की यह प्रतिमा भारत में सबसे ऊंची, यथार्थवादी, अखंड, हस्तनिर्मित मूर्तियों में से एक है। बता दें की इस स्टेचू को तेलंगाना के खम्मम से नई दिल्ली तक 1665 किमी का सफर तय करने के लिए 100 फुट लंबे और 140 पहियों वाले ट्रक को खास तौर से डिजाइन किया गया था।

इस प्रतिमा के उद्घाटन से पहले नेताजी की जीवन पर 10 मिनट का एक विशेष ड्रोन शो होगा, जो 9, 10 और 11 सितंबर को रात 08.00 बजे इंडिया गेट पर पेश किया जाएगा। सांस्कृतिक उत्सव और ड्रोन शो दोनों मुफ्त प्रवेश के साथ जनता के लिए खुले रहेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp