भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगें। वर्चुअल होने वाली इस बैठक में मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के रिश्तों को एक नई मजबूती मिलेगी। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मलेन में कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्केमिनिस्तान एवं उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शामिल होंगे।
भारत अपनी उभरती हुई अर्थव्यवस्था के मद्देनजर इन पांचों देशों में ज्यादा अवसर देख रहा है, खास तौर पर फार्मास्यूटिकल्स, आइटी और एजुकेशन सेक्टर में भारतीय कंपनियां इन सभी देशों में अपना कारोबार शुरू कर चुकी हैं। यह शिखर सम्मेलन भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच नेताओं के स्तर पर अपनी तरह का पहला जुड़ाव होगा।
इस शिखर सम्मेलन के दौरान, नेताओं के भारत-मध्य एशिया संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कदमों पर चर्चा करने की उम्मीद है। यह शिखर सम्मेलन भारत और मध्य एशियाई देशों के नेताओं द्वारा व्यापक और स्थायी भारत-मध्य एशिया साझेदारी के महत्व का प्रतीक है। वे रुचि के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विशेष रूप से उभरती क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगें।