सुरेंद्र यादव राजद मंत्री ने अग्रिविरो को हिजरा बताया। बिहार में राजद मंत्री का लगातार बेलगाम सनसनी बयान चालू है। 23 फरवरी यानि की कल ही तेजस्वी यादव के एक मंत्री ने भारत फ़ौज के लिए अपमान जनक शब्द बोल दीया। सुरेंद्र यादव ने कहा भारतीय सेना का नाम होगा हिजड़ो की फ़ौज। उनका सीधा सीधा निशाना अग्रवीरोके लिए था जिसके तहत फ़ौज को चार साल के अंतराल में बदला जायेगा। मिडिया से बात करते वक्त राजद मंत्री ने कहा,””ठीक आज से साढ़े आठ साल के बाद देश का नाम आएगा हिजरो के नाम। देश का फ़ौज हिजड़ा का फ़ौज है ये मैं बोलता हूं। साधे आठ साल के बाद जितने पुराने सेना है वो सब रिटायर कर जायेंगे। साढ़े चार साल वाले अगनिवीरवाले फौज को बहाल हो कर आयेंगे उनका ट्रेनिंग भी नही होगा और वो रिटायर हो कर निकल जाएंगे “।
बता दे सुरेंद्र यादव बिहार के सहकारिकता मंत्री है। और एक बीच में मगध के आतंक से भी जाना जाता था। और ये बात उन्होंने तब कही जब वो महागठबंधन की रैली के लिऐ भीड़ जुटाने में लगे थे। इन दिनों वे कटिहार में कैंप कर 25 फरवरी को होने वाले रैली में तैनात है। इसी दौरान मंत्री ने अग्रविरो को हिजड़ा करार दीया।
अग्रवीरो की शादी भी मुश्किल
सुरेंद्र यादव ने और भी तीखे बोल बोले और कहा –अग्निवीर वाला सब चल आयेगा रिटायर होगा तो शादी-ब्याह के लिए लोग आयेगा. पूछेगा-क्या नाम है बाबू, क्या करते हो. जवाब मिलेगा-रिटायर फौजी हैं. उनका ब्याह होगा. लोग कहेगा- जब रिटायर कर ही गया है तो परमानेंट न रिटायर है. कहां इसको बेटी देकर बर्बाद करेंगे. सुरेंद्र यादव ने कहा-बेटी का ब्याह करने के लिए आदमी भाग जायेगा. गाड़ी से आय़ा होगा तो गाड़ी छोड़ कर भाग जायेगा. और जब मिडिया वाले ने इनके बयान पर जवाब किया तब भी बोलते रहे की साढ़े चार साल कौनसी सेना तैयार होगी। कहा अग्रवीर प्रस्ताव को फांसी पर चढ़ाव।
इस विवादास्पद बयान के बाद राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने सवाल पूछे जानें पर बात भाजपा की ओर घुमा दिया। और कहा उन्होंने अभी वीडियो नही देखी है। आगे कहा कि देश की सेना देश का गौरव है और हम देश की सैनिक को सैल्यूट करते हैं। भीरतीय सेना जागती हैं तब हम सोते हैं। भाजपा किस संदर्भ में कहा ले जाना चाहती है चीजों को वो अलग विषय हैं।
बता दे महागठबंधन रैली में हर तरीके के दाव लगाए जा रहे है उसे बड़ा करने के लिए और जनता की ध्यान एकत्रित करने के लिय।