सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) को शाही फरमान द्वारा प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज (Salman bin Abdul Aziz) की ओर से दिए गए कैबिनेट फेरबदल के आदेश के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब प्रधानमंत्री होंगे और उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान (Khalid bin Salman) रक्षा मंत्री बनेंगे।
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नई भूमिका राजा के कर्तव्यों के पिछले प्रतिनिधिमंडल के अनुरूप है, जिसमें विदेशी यात्राओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करना और राज्य द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करना शामिल है। प्रिंस मोहम्मद, जो पिछले महीने 37 साल के हो गए, 2017 से अपने पिता के बाद राजा बनने की कतार में हैं। वह 2015 में रक्षा मंत्री बने।
विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान और निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह अपने पदों पर बने रहेंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, आंतरिक मामलों के मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज के पदों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।